foundation-day-celebrated-of-sriswaminarayan-temple
foundation-day-celebrated-of-sriswaminarayan-temple

श्रीस्वामिनारायण मंदिर का मनाया गया स्थापना दिवस

हरिद्वार, 19 मई (हि.स.)। तीर्थनगरी में श्रीस्वामिनारायण सम्प्रदाय की प्रतिष्ठित संस्था श्रीस्वामिनारायण आश्रम के प्रांगण में बुधवार को भगवान स्वामिनारायण मंदिर का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया। संतों एवं गुजरात से आए भक्तों ने गंगा, गौ पूजन किया एवं कोरोना महामारी से विश्व की रक्षा के लिए विष्णु यज्ञ में आहुतियां प्रदान करते हुए मानव मात्र के कल्याण के लिए भगवान स्वामिनारायण से प्रार्थना की। इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म प्राणी मात्र के कल्याण की कामना करता है। श्रीस्वामिनारायण मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर ईश्वर से विश्व को कोरोना महामारी से बचाने के लिए विष्णु महायज्ञ के माध्यम से प्रार्थना की गई। म.मं. स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि हमारे ऋषि, मुनियों ने यज्ञ करने की जो परम्परा प्रतिपादित की है वह विज्ञान की कसौटी पर खरी उतरती है जिससे पूरा विश्व अभीभूत है। श्रीस्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने विष्णु महायज्ञ का आयोजन कर निश्चित रूप से परमार्थ का कार्य किया है। मुख्य अतिथि नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण आश्रम के संचालक स्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री, जयेन्द्र स्वामी, स्वामी धर्मानंदन, गंगा सागर स्वामी ने समारोह में शामिल संतजनों का स्वागत किया। श्रीस्वामिनारायण भगवान की पूजा अर्चना की गई और उन्हें छप्पन भोग समर्पित किये गये। इस अवसर पर स्वामी प्रकाशानंद, महंत गोपाल गिरि, स्वामी वासुदेवानंद, हरिदास स्वामी, महंत जगदीशानंद, महंत निर्मल दास सहित संत एवं भक्तजन उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य यजमान रमेश भाई चौहान राजकोट, एडवोकेट अरविंद कुमार शर्मा, योगेश भगत आदि ने विष्णु महायज्ञ में आहुतियां प्रदान की और पूजा, अनुष्ठान में प्रतिभाग किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in