female-ramlila-staged-for-the-first-time-in-pipalkoti
female-ramlila-staged-for-the-first-time-in-pipalkoti

पीपलकोटी में पहली बार महिला रामलीला का मंचन

गोपेश्वर, 27 जनवरी (हि.स.)। श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में बुधवार को चमोली जिले के पीपलकोटी सेमलडाला में महिला कलाकारों की ओर से रामलीला का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ रावण, कुंभकर्ण व विभीषण की विष्णु की तपस्या के साथ हुआ। रामलीला के प्रथम दिवस के मंचन को हर किसी ने सराहा। इस रामलीला की विशेषता यह है कि इसमें सभी पात्र महिलाएं हैं। रामलीला की संयोजक व पतंजति समिति की गढवाल प्रभारी लक्ष्मी शाह ने बताया कि महिला पंतजति समिति के अंतर्गत अब तक समिति गौचर मेला, रुद्रप्रयाग, नगरासू उखीमठ, चैखुटिया, द्वाराहाट, अल्मोडा, गैरसेंण, टिहरी, उत्तराकाशी, पौडी सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिला रामलीला का मंचन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह रामलीला देश -दुनिया और बदलते समाज के लिए एक सन्देश भी है कि महिलायें आगे बढ़ रही हैं। महिला रामलीला का उद्घाटन बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in