Fair administration made wood available for all thirteen akhadas for worship: Narendra Giri
Fair administration made wood available for all thirteen akhadas for worship: Narendra Giri

सभी तेरह अखाड़ों को धर्मध्वजा के लिए लकड़ी उपलब्ध कराए मेला प्रशासनः नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने शुक्रवार को कहा है कि कुंभ मेला प्रारंभ होने में बहुत कम समय शेष रह गया है। मेला प्रशासन को टेंट और कैंप की व्यवस्था जल्द से जल्द उपलब्ध करानी चाहिए। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में जारी बयान में श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत से उनकी फोन पर चर्चा हुई है। मेला अधिकारी ने बताया है कि टेंट, पार्किंग की व्यवस्था के लिए बैरागी कैंप सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र में मिट्टी का समतलीकरण किया जा चुका है। बिजली, पानी, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सभी अखाड़ों को प्रदान की जाएंगी। हालांकि अभी कैंप और टेंट लगाने को लेकर टेंडर जारी नहीं किया गया है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि जल्द से जल्द टेंडर जारी कर टेंट व कैंप की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि तीनों बैरागी अणियों के लिए भी जमीन की व्यवस्था की जा रही है। वह जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगे। कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालु भक्तों एवं संतों से श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने आग्रह किया है कि मेले के दौरान सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन अवश्य करें। नरेंद्र गिरी महाराज ने मेला प्रशासन एवं वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी तेरह अखाड़ों को राजाजी नेशनल पार्क ले जाकर धर्म ध्वजा की लकड़ी का अवलोकन कराकर लकड़ी उपलब्ध कराएं, क्योंकि धर्म ध्वजा की लकड़ी को सूखने में भी लगभग 2 माह का समय लगता है। उधर, डीजीपी अशोक कुमार व कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल तथा डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी, महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से भेंटकर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in