extremely-poor-children-of-osla-village-will-get-free-education
extremely-poor-children-of-osla-village-will-get-free-education

ओसला गांव के अति गरीब नौनिहालों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

नई टिहरी, 06 अप्रैल (हि.स.)। देवप्रयाग क्षेत्र की सामाजिक संस्था समूण फाउंडेशन ने उत्तरकाशी के सीमांत गांव ओसला में अति निर्धन बालक-बालिकाओं के लिए आदर्श विद्यालय की शुरुआत की है। समूण की इस पहल का ग्रमीणों ने स्वागत किया है। समूण संस्था अध्यक्ष विनोद जेठूड़ी ने बताया कि उत्तराखण्ड के सुदूर सीमांत क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा का अभाव है। इसी को देखते समूण ने सीमांत क्षेत्रों में विद्यालय स्थापित करने का अभियान शुरू किया है। उत्तरकाशी जिले के सीमांत गांव ओसला में 3 अप्रैल को विद्यालय खोला गया है। ओसला में स्थापित समूण विद्यालय में 200 बालक-बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in