extension-of-outsourcing-personnel-for-deployment-period
उत्तराखंड
आउटसोर्सिंग कार्मिकों की तैनाती अवधि में विस्तार
देहरादून, 28 अप्रैल (हि.स.)। कोविड संक्रमण में कर्मियों की आवश्यक्ता को देखते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग से रखे गए कार्मिकों की तैनाती अवधि में विस्तार किया गया है। सचिव पंकज कुमार पाण्डेय की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मई तक आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए कार्मिकों की अविध को विस्तार किया जाता है। वर्तमान में कोविड के प्रसार को देखते हुए और वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही यह कहा गया है कि दिनांक 2 मार्च 2021 के संगत शासनादेश की शेष शर्ते यथावत रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश