Explosion in kitchen cylinder, elderly woman injured
Explosion in kitchen cylinder, elderly woman injured

रसोई सिलेंडर में विस्फोट, बुजुर्ग महिला घायल

ऋषिकेश,10 जनवरी (हि.स.)। श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गुमानीवाला में रविवार को रसोई गैस के सिलेंडर में हुए विस्फोट में बुजुर्ग महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा गली नंबर 10 में दोपहर करीब 12 बजे प्रदीप बिष्ट के मकान में हुआ। बताया गया है कि गैस लीकेज के बाद हुए धमाके में किचन की दीवार ढह गई और पूरे मकान में जगह-जगह दरारें आ गईं। घर में मौजूद प्रदीप बिष्ट की मां 70 वर्षीय शांतिदेवी घायल हो गईं। उन्हें आपातकालीन सेवा 108 के जरिए निजी अस्पताल में भेजा गया है। पार्षद वीरेंद्र रमोला के अनुसार, प्रदीप बिष्ट के घर में गैस रिसाव की समस्या कई दिनों से हो रही थी। प्रदीप मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई है। पुलिस टीम, गैस एजेंसी व फायर कर्मी भी पहुंच गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.