executives-to-carry-out-self-employment-schemes-quickly-sajwan
executives-to-carry-out-self-employment-schemes-quickly-sajwan

स्वरोजगार योजनाओं को तत्परता से अंजाम दें अधिकारी: सजवाण

नई टिहरी, 25 फरवरी (हि.स.)। जिला पंचायत की सामान्य त्रैमासिक बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत की समितियों की बैठक के साथ ही पिछली बैठक की कार्यवाही व अनुपालन आख्या पर चर्चा की गई। बैठक में स्वरोजगार के लिए जिला योजना के विभागों पर जारी बजट पर चर्चा करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि स्वरोजगार की धनराशि का शत-प्रतिशत जमीन पर काम हो। स्वरोजगार योजनाओं को दी जानी वाली धनराशि में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वरोजगार योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखने का काम किया जाएगा। सजवाण ने कहा कि सदन में पिछली बैठकों में हुये निर्णयों का अनुपालन तत्परता से विभागों के अधिकारी करें। साथ ही इसकी अनुपालन आख्या से सदन के सदस्यों व पदाधिकारियों को तत्परता से अवगत कराने का काम करें। जिला पंचायत अध्यक्ष सजवाण ने बताया कि इस त्रैमासिक बैठक में आगामी के लिए 40 करोड़ 5 लाख 54 हजार के बजट के आवंटन पर चर्चा की जानी है, जिसके लिए प्रमुख विभागों को बैठक में बुलाया गया है। स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण व युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग को दस-दस करोड़ की धनराशि दी गई है। विभागों को योजनाओं को धरातल पर उतारकर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने को कहा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित जिला पंचायत का प्रयास है कि जो धन जनता के कल्याण के लिए दिया गया है, वही तत्परता से जलकल्याण में खर्च हो। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in