Examination of three thousand patients in Seva Bharti camp
Examination of three thousand patients in Seva Bharti camp

सेवा भारती के शिविर में तीन हजार मरीजों की जांच

देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को सेवा भारती एवं एनएमओ के तत्वावधान में महानगर की 40 सेवा बस्तियों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। करीब तीन हजार मरीजों की जांच कर दवाएं दी गईं। शास्त्री नगर खाला स्थित सामुदायिक भवन में लगे शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर सुनील उनियाल गामा और राज्यमंत्री आरके जैन मौजूद रहे। सेवा भारती के महानगर मंत्री डॉ. अभय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि देहरादून एनएमओ सिटी इकाई, दून मेडिकल कॉलेज इकाई, महंत इंद्रेश इकाई, एम्स ऋषिकेश इकाई एवं सीमा डेंटल कॉलेज इकाई के लगभग 120 डॉक्टर्स एवं मेडिकल छात्रों ने सहयोग किया। इस मौके प्रांत प्रचारक युद्ववीर ने कहा कि कोरोना काल में आयुर्वेद एवं भारतीय जीवन पद्धति उपयोगी साबित हुई है। हमें अपने महापुरुषों की सोच के साथ काम करना होगा। स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। युवा चिकित्सक अपने जीवन में उनके आदर्श को उतार कर वंचित वर्ग की सेवा करें। मेयर उनियाल गामा ने सेवा भारती के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नगर निगम सेवा भारती के काम में सहयोग करेगा। महानगर सेवा प्रमुख अनिल डोरा ने सभी चिकित्सकों को धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ. डीडी चौधरी, डॉ. प्रवीण मित्तल, डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. ललित, डॉ. गोपाल शर्मा, सेवा भारती के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पाल, संगठन मंत्री देवराज, हरिशंकर अग्रवाल, चरणजीत बत्रा, विभास, प्रदीप गोयल आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.