every-family-will-get-a-medicine-kit-in-the-coronary-dr-dhan-singh-rawat
every-family-will-get-a-medicine-kit-in-the-coronary-dr-dhan-singh-rawat

कोरोनाकाल में प्रत्येक परिवार को मिलेगी औषधि किटः डा. धनसिंह रावत

गोपेश्वर, 22 मई (हि.स.)। चमोली जिले में कोरोना रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अपने चार दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री व चमोली जिले के प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्र उर्गम घाटी के देवग्राम में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने तथा कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में इसके रोकथाम के लिए प्रत्येक परिवार को औषधि किट उपलब्ध करवायी जायेगी। प्रभारी मंत्री ने उर्गम घाटी के देवग्राम, बडगिंडा, ल्यारी, थेणा आदि गांवों का दौरा किया। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। उन्होंने उर्गम मे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उर्गम घाटी के लौटने के बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि कोरोना काल में सेवाभाव के सभी लोगों का उचित देखभाल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच को बढ़ाया जाए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चमोली जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती, राजेंद्र सिंह नेगी, रघुवीर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in