Even after the announcement of the Chief Minister, the statue of VC Negi was not installed during the Khatoli period
Even after the announcement of the Chief Minister, the statue of VC Negi was not installed during the Khatoli period

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी खैतोलीकाल में नहीं लगी वीसी नेगी की प्रतिमा

गोपेश्वर, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद भी प्रथम विश्वयुद्ध के गौरव रहे वीर सेनानी विक्टोरिया क्रॉस विजेता स्व. दरवान सिंह नेगी की प्रतिमा उनके पैतृक गांव खैतोलीखाल में अब तक नहीं लग सकी है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। दरअसल, वर्ष 2019 में आयोजित शौर्य महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खैतोलीखाल में सेनानी की मूर्ति लगवाने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक मामले में शासनादेश तक जारी नहीं हो पाया है। साथ ही शौर्य महोत्सव के लिए घोषित पांच लाख का अनुदान भी अभी तक नहीं मिल पाया है। रविवार को शौर्य महोत्सव और वार मेमोरयल शताब्दी समारोह समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने बताया कि उन्होंने मेले के लिए पांच लाख रुपये देने, सेनानी दरवार सिंह नेगी की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 2019 में शौर्य महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने, सेनानी नेगी की आदमकद प्रतिमा लगाने और मेले के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी लेकिन आज तक केवल राजकीय मेले का ही शासनादेश जारी हो पाया। जबकि आज तक वीसी नेगी की आदमकद मूर्ति, खेल मैदान, केन्द्रीय व सैनिेक विद्यालय की स्थापना, मेले के लिए पांच लाख रुपये अनुदान देने और वीसी नेगी के पैतृक आवास को संग्रहालय बनाने की घोषणाओं काे लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नौटियाल ने खैतोलीखाल में हेलीपैड निर्माण, शताब्दी द्वार निर्माण सहित मांगों काे लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in