establishment-of-dharma-flag-before-kumbh-snan
establishment-of-dharma-flag-before-kumbh-snan

कुंभ स्नान से पहले धर्म ध्वजा की स्थापना

नई टिहरी, 14 मार्च (हि.स.)। घनसाली में देव डोलियों, नेज्जा, निशान को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित करते हुए हनुमान मंदिर में रविवार को धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। श्री हनुमान एवं श्री बद्री विशाल के धर्म ध्वजा का कार्य पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने संपन्न कराया। गांववासी ने बताया की देवडोलियों के कुंभ स्नान के लिए दिव्य व भव्य आयोजन 24 और 25 अप्रैल को किया जाएगा। इस आयोजन के आथित्य देव श्री कृष्ण सेम नागराजा हैं। श्री बद्री नाथ के ध्वज के नेतृत्व में देवडोलियों का कुम्भ स्नान होगा। इस मौके पर हिमालय संत नागेंदर पुरी महाराज, टेहरी राज परिवार से ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, जिला संघ चालक सूर्य मणी उनियाल, समिति के सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, संयोजक तेजराम सेमवाल, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दर्शन लाल आर्य, दीपक राणा, गोविंद बडोनी, डॉ रमेश भट्ट, प्रताप सिंह सजवान, गोविंद रावत, कृष्णा गैरोला, हरि सिंह कंडारी, राजेंद्र थपलियाल, केदार सिंह मलधिया, जगदीश सेमवाल, चंदर कंडारी, पूर्व प्रधान मायाराम मिश्रा, विजय कुमाईं, खण्ड कार्य वाह नत्थी सिंह रावत , धर्मानंद उनियाल, हयात कंडारी, सुंदर लाल पेटवाल, लक्ष्मण सिंह नेगी, राकेश बहुगुणा, देव नैथानी, अनुज बडोनी, गणेश पूर्वाल, प्रेम लाल त्रिकुटिया, हर्ष मणी उनियाल, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in