end-of-ram-katha-in-shadani-darbar-tirtha
end-of-ram-katha-in-shadani-darbar-tirtha

शदाणी दरबार तीर्थ में राम कथा का समापन

हरिद्वार, 31 मई (हि.स.)। शदाणी दरबार तीर्थ में 40 दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ और कोरोना नाशक यज्ञ का सोमवार को समापन हो गया। शदाणी दरबार तीर्थ के सेवादार अमरलाल शदाणी ने यह जानकारी दी। दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डा.युधिष्ठिर लाल ने श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ करने का निर्णय लिया था। इसकी शुरुआत चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन हुई थी। कथा का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया।40 दिवसीय आयोजन में तीन वर्चुअल वेबिनार आयोजित एक गए। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, श्री धाम वृंदावन से डा.शिशुपाल शर्मा, उज्जैन से पंडित विजय शंकर मेहता ने श्रद्धालुओं को आशीवर्चन प्रदान किए। संत युधिष्ठिरलाल लाल ने वीडियो संदेश के माध्यम से गृग मंत्रालय द्वारा भारत के चार राज्यों के 13 जिलों मे रहने वाले पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों को नागरिता देने के आदेश जारी करने पर शदाणी दरबार तीर्थ की और से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in