elderly-patient-brought-to-the-hospital-by-sedan
elderly-patient-brought-to-the-hospital-by-sedan

बुजुर्ग मरीज को पालकी से पहुंचाया अस्पताल

गोपेश्वर, 14 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के ईराणी गांव में सड़क सुविधा नहीं है। रविवार को एक व्यक्ति के बीमार होने पर ग्रामीणों ने उसे आठ किलोमीटर कंधों में ढोकर (पालकी) चिकित्सालय पहुंचाया। स्थानीय ग्रामीण हीरा सिंह, प्रदीप सिंह और मोहन सिंह ने बताया कि गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन करने वाले 62 वर्षीय शराद सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। वे बेहोश हो गये। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तत्काल पालकी तैयार की। शराद सिंह को उसमें लिटाकर कंधों में आठ किमी तक पैदल ढोकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। वहां से वाहन की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in