dr-rahul-prof-manju-and-sanjeev-received-iic-hnbgu-innovation-award
dr-rahul-prof-manju-and-sanjeev-received-iic-hnbgu-innovation-award

डा. राहुल, प्रो. मंजू व संजीव को मिला आईआईसी एचएनबीजीयू नवाचार सम्मान

श्रीनगर, 17 मई (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के (इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल)आईआईसी की ओर से आयोजित इनोवेशन अवार्ड प्रतियोगिता के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान पर रहे डा. राहुल कुमार, प्रो. मंजू खंडड़ी पांडेय, संजीव कुमार, लक्ष्य त्यागी व डा. रामनिवास देसवाल को आईआईसी एचएनबीजीयू नवाचार सम्मान दिया गया। आईआईसी सेल के निदेशक प्रो. अतुल ध्यानी और डा. आलोक सागर गौतम द्वारा अवार्ड की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि छात्रों और शिक्षकों में वोकल फॉर लोकल और नई सोच के साथ नई खोज को समाज लिए उपयोगी बनाने के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसमें विशेषज्ञों की टीम के साथ प्रेजेंटेशन द्वारा सभी आवेदन कर्ताओं का आकलन करने के उपरांत अवार्ड की घोषणा की गई। जिसमें माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. राहुल कुमार सिंह ने प्रथम, मनोविज्ञान विभाग की प्रो. मंजू खंडूरी पांडे ने द्वितीय और भौतिकी विभाग के संजीव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। साथ ही बेस्ट प्रैक्टिस अवार्ड के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र लक्ष्य त्यागी, पूर्व अतिथि शिक्षक डा. राम निवास देसवाल को चुना गया। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in