डॉ. मुखर्जी की जयंती पर बूथस्तर पर कार्यक्रम
डॉ. मुखर्जी की जयंती पर बूथस्तर पर कार्यक्रम

डॉ. मुखर्जी की जयंती पर बूथस्तर पर कार्यक्रम

ऋषिकेश, 06 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर डॉ. मुखर्जी को याद करते हुए सेवा दिवस का आयोजन किया गया। जरूरतमंदों को फल और मास्क बांटे गए। गोष्ठियों में डॉ. मुखर्जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। कुसुम कंडवाल, कृष्ण कुमार सिंघल, इंद्र कुमार गोदवानी, जितेंद्र अग्रवाल ,कपिल गुप्ता, संजय व्यास, सरोज डिमरी ,श्रवण कुमार जैन, बृजेश शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम ,मंडल महामंत्री सुमित पवार ,राकेश चंद्र ,ऋषि राजपूत ,माधव नौटियाल ,उषा जोशी, सचिन अग्रवाल ,मंडी समिति के पूर्व सभापति राकेश अग्रवाल, नितिन सक्सेना ,विनोद भट्ट, दीपक धमीजा, अनीता तिवारी, रोमा सहगल, जयंत किशोर शर्मा आदि ने विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in