dr-ambedkar39s-example-became-an-example-anita-mamgai
dr-ambedkar39s-example-became-an-example-anita-mamgai

डॉ. अंबेडकर की विचारधान बनी मिसाल: अनिता ममगाई

ऋषिकेश, 14 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम महापौर अनिता ममगांंई ने देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर पौधरोपण कर उन्हें नमन किया। इससे पूर्व महापौर ममगांई ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बुधवार को देश के संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस नगर निगम में बेहद श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महापौर ने निगम प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर महापौर ममगांई ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया, जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। महापौर ने कहा कि जिस प्रकार बाबा साहेब के बनाए संविधान से देश आगे बढ़ रहा है, उसी प्रकार आज रोंपे गये पौधे भी एक दिन वृक्ष बनकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे। महापौर ने कहा कि उन्होंने देश में और समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि एक दलित परिवार से जन्मे लेने वाले डाॅ. बीआर अंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं लेकिन कभी किसी कमजोर का साथ नहीं छोड़ा। यही वजह है कि वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। इस अवसर पर विजेंदर मोघा, कमलेश जैन, विजय बडोनी, प्रकान्त कुमार, अक्षय खैरवाल, आनंद, अनुज, उपकार, गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in