double-engine-government-made-unprecedented-development-in-the-state-naveen-thakur
double-engine-government-made-unprecedented-development-in-the-state-naveen-thakur

डबल इंजन सरकार ने प्रदेश का अभूतपूर्व विकास कियाः नवीन ठाकुर

नई टिहरी, 20 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार के चार साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य हुये हैं। केंद्र व राज्य सरकार ने डबल इंजन के रूप में पूरी ताकत से प्रदेश को आगे बढ़ाया है। इससे बौखलाया विपक्ष भ्रामक प्रचार कर रहा है। जनता सबको पहचानती है। उन्होंने यह बात भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में चारधाम सड़कें पहाड़ के लिए वरदान साबित हो रही हैं। आज राजधानी से टिहरी तक मात्र ढाई से तीन घंटे में पहुंचा जा सकता है। कांग्रेस के शासन में टिहरी पहुंचने में पांच - छह घंटे का वक्त लगता था। उच्च शिक्षण संस्थानों में 97 प्रतिशत फैकल्टी पूरी कर ली गई। पूर्ववर्ती सरकारों में कालेजों में फैकल्टी मात्र 57 प्रतिशत थी। ठाकुर ने कहा कि चार साल में पूरे प्रदेश में डाक्टरों की संख्या दोगुनी हो गई है। 1500 डाक्टरों को और तैनात किया जा रहा है। 2700 नर्सों की भर्ती कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश के मात्र तीन जिलों में आईसीयू थे। आज 13 के 13 जिलों में आईसीयू हैं। 650 करोड़ रुपये के बजट से प्रदेश के सभी जिलों व अस्पतालों में डायलसिस की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए पांच टनलों का काम पूरा किया जा चुका है। आने वाले कुछ सालों में रेल पहाड़ के द्वार होगी। सीएम की घोषणाओं पर 85 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। शेष काम तेजी से किये जा रहे हैं। चुनाव घोषणापत्र के 80 प्रतिशत काम पूरे कर लिये गये हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिला महामंत्री गोविंद रावत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के असगर अली, रमेश रतूड़ी, राजेंद्र जुयाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in