doctor39s-affiliation-ended-due-to-objections-of-mla
doctor39s-affiliation-ended-due-to-objections-of-mla

विधायक के ऐतराज पर डाक्टर की सम्बद्धता खत्म

नई टिहरी, 30 अप्रैल (हि.स.)। डाक्टर सहित स्टाफ को इधर-उधर किये जाने से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटव जाखणीधार बंद हो गया था। इस पर विधायक डा धन सिंह ने कड़ा ऐतराज जताते हुये डीएम को पत्र लिखा । उस पर त्वरित कार्यवाही हुई है। जिला अस्पताल में सम्बद्ध की गई डा. कुमुद पैन्यूली को तत्काल जाखणीधार टाइप ए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वापसी के आदेश सीएमओ ने कर दिये हैं। जाखणीधार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद हो जाने पर डा धन सिंह नेगी ने आम लोगों की शिकातय पर कड़ा रुख अख्तियार किया था। जबकि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने के बाद बेसुध पड़ा था। विधायक के डीएम को कड़ा पत्र लिखे जाने के बाद डीएम के आदेश के बाद जिले की सीएमओ डा सुमन आर्य की नींद खुली, तो उन्होंने आनन-फानन में जिला अस्पताल से सम्बंध की गई डा कुमुद पैन्युली को तत्काल जाखणीधार के टाईप एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाइन करने के लिखित आदेश दे दिये हैं। विधायक ने मामले में जांच के भी आदेश देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in