dm-expressed-displeasure-over-the-absence-of-the-executive-officer-of-ukhimath-nagar-panchayat
dm-expressed-displeasure-over-the-absence-of-the-executive-officer-of-ukhimath-nagar-panchayat

डीएम ने ऊखीमठ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की गैरहाजिरी पर जताई नाराजगी

रुद्रप्रयाग, 24 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से उनसे संबंधित नगरीय क्षेत्रों में निवासरत कुल मकानों, परिवारों सहित कुल आबादी के विषय में जानकारी मांगी। साथ ही शवदाह को लेकर श्मशान घाट और मुर्दाघरों की माॅनिटरिंग के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने ऊखीमठ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के बैठक में न पहुंचने पर नाराजगी जताई। जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी गोयल ने नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, पुराने कूड़े के ढेरों एवं नगरीय क्षेत्रों की कुल आबादी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने हरेला को लेकर वन विभाग को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर किए जाने वाले वृक्षारोपण को वृहद रूप दिया जाए। साथ ही इस अवसर पर अधिकाधिक फलदार, छायादार एवं अन्य उपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाए। इससे पूर्व उन्होंने आगामी 28 जून को नगर पालिका/पंचायतों एवं वन विभाग को उनके द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुराने कूड़े के ढेरों की सफाई को लेकर भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग की अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि हरेंद्र चैहान, तिलवाड़ा रविराज बंगारी सहित सिंचाई, जिला पंचायत, ग्रामीण निर्माण विकास सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in