dm-erupted-after-seeing-chaos-in-chc-chaund
dm-erupted-after-seeing-chaos-in-chc-chaund

सीएचसी चौंड में अव्यवस्था देख भड़कीं डीएम

-अनुपस्थित चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश नई टिहरी, 07 अप्रैल (हि.स.)। डीएम इवा श्रीवास्तव ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में तमाम खामियों सहित पसरी गंदगी पर डीएम ने डाक्टरों को आड़े हाथों लिया। अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी को समस्त सूचनाओं सहित जिला कार्यालय में तलब होने के निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। डा संजय पुरसोड़ा व फार्मासिस्ट राजेन्द्र भंडारी की उपस्थिति पंजिका में दर्ज थी, लेकिन वह मौके पर उपस्थित नहीं थे। फार्मासिस्ट एमएस असवाल की उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज नहीं थी। डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने ओपीडी, प्रसव कक्ष, महिला व पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष के वेटिंग रूम में रखी भारतोलन मशीन भी खराब मिली। इस मौके पर डीएम से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लंबगांव बाजार में झूलते तारों को हटाने, महारगांव झांझर धार में एएनएम की तैनाती, लंबगांव से कुड़िसौड केंद्रीय विद्यालय के लिए स्कूल बस लगाए जाने सम्बंधी प्रकरणों के निस्तारण की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in