dled-teachers39-organization-submitted-a-memorandum-to-the-education-minister
dled-teachers39-organization-submitted-a-memorandum-to-the-education-minister

डीएलएड शिक्षक संगठन ने शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 24 जून (हि.स.)। एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संगठन ने भाजपा नेता सुबोध राकेश के नेतृत्व में गुरुवार को शिक्षामंत्री अरविंद पांडे को विधानसभा में स्थित उनके कार्यालय पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष नंदन बोहरा ने कहा कि माह नवम्बर, दिसम्बर में शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय के पदों के लिए भर्ती हेतु आवेदन मांगे, लेकिन आज तक न तो वह भर्ती हो पायी और न ही आवेदन पत्रों की डाटा फीडिंग पूरी हो पायी। उन्होंने कहा कि एनआईओएस डीएलएल निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक हैं। केंद्र द्वारा इन्हें डीएलएड कराया गया, लेकिन प्रदेश में कई अन्य उपाधि धारकों ने गतिमान भर्ती में एनआईओएस डीएलएड को न लिये जाने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया। यद्यपि उन बीएड उपाधि धारकों का केस खारिज हो चुका है, लेकिन अभी तक मामला डबल बेंच में लटका हुआ है। नंदन बोहरा ने कहा कि सरकार कोर्ट में अर्जेंट एप्लीकेशन दाखिल करे, ताकि केस का निस्तारण हो। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण अभी न्यायालय में ऐसे ही केसों की सुनवाई चल रही है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई करेगी। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in