जिला पंचायत सदस्यों ने डीपीसी चुनाव की उठाई मांग
जिला पंचायत सदस्यों ने डीपीसी चुनाव की उठाई मांग

जिला पंचायत सदस्यों ने डीपीसी चुनाव की उठाई मांग

गोपेश्वर, 27 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के जिला पंचायत सदस्यों ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जिला योजना समिति (डीपीसी) का चुनाव करवाया जाए ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह नगी, अवतार सिंह, देवी जोशी, सूरज सैलानी, कृष्णा सिंह का कहना है कि एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक जिला पंचायत व नगर निकायों में डीपीसी का गठन नहीं हो पाया है जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इनका कहना है कि डीपीसी के चुनाव संपन्न न करवाये जाने से नगर निकायों व पंचायतों के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। जिला योजना का आवंटन जिलाधिकारी व प्रभारी मंत्री के माध्यम से करवाया जाना संवैधानिक दृष्टि से न्याय संगत नहीं है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का भी हनन है। उन्होंने सीएम से मांग की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के साथ डीपीसी के चुनाव संपन्न करवाये जाएं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in