District hospital doctor accused of demanding money
District hospital doctor accused of demanding money

जिला चिकित्सालय के डॉक्टर पर लगा पैसे मांगने का आरोप

-अस्पताल प्रबंधन ने कहा- होगी मामले की जांच पौड़ी, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला चिकित्सालय पौड़ी में सेवारत एक डॉक्टर पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए पैंसे मांगे जाने का आरोप लगा है। अस्पताल में शहर की एक गरीब बुजुर्ग महिला का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना था। स्वजनों ने आरोप लगाया कि नि:शुल्क होने वाले इस ऑपरेशन के लिए चिकित्सक ने पैंसों की मांग की। शिकायत पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमएस डॉ. आरएस राणा ने कहा कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गुरुवार को जिला अस्पताल पौड़ी में पूर्व सभासद नीलम रावत व पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह के साथ शहर के लक्ष्मीनारायण मोहल्ला निवासी पूनम देवी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस राणा से मुलाकात की। पूनम देवी ने बताया कि उसकी सास गंगोत्री देवी की आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन 13 जनवरी को होना था, लेकिन ऑपरेशन से ठीक पहले डॉक्टर ने लेंस लगाए जाने के नाम पर 3 से 5 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि परिवार गरीब होने के नाते पैसे नहीं जुटा पाया, जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन किए जाने से इंकार कर दिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से मामले में कार्रवाई किए जाने के साथ ही सास के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाए जाने की मांग की। दूसरी ओर पूर्व सभासद नीलम रावत व पूर्व प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन नि:शुल्क होता है। ऐसे में डाक्टर द्वारा गरीब परिवार से लेंस के नाम पर रकम की मांग करना निंदनीय है। डाक्टर के इस औचित्यहीन व्यवहार के लिए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस राणा ने कहा कि ऑपरेशन के लिए रकम की मांग किए जाने की शिकायत मिली है। जिसके बाद मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in