diksha-company-helped-five-thousand-families
diksha-company-helped-five-thousand-families

दीक्षा कंपनी ने पांच हजार परिवारों की सहायता की

रुद्रप्रयाग, 09 जून (हि.स.)। दीक्षा प्रापर्टी दीक्षा इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से अब तक केदारघाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेश्वर घाटी, तुंगनाथ घाटी तथा दशज्यूला क्षेत्र के लगभग पांच हजार से अधिक परिवरों को मदद पहुंचाई गई है। बुधवार को तल्लानागपुर के विभिन्न गांवों के सात सौ गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। यह जानकारी प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोला ने दी। उन्होंने बताया कि तल्लानागपुर के बावई, जाखणी, फलासी, कोल्लू-भन्नू, तड़ाग, उर्खोली, कुण्डा-दानकोट, लोदला सहित विभिन्न गांवों के सात सौ से ज्यादा गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। दूसरी ओर क्यूंजा घाटी की 17 ग्राम पंचायतों के पांच सौ से अधिक गरीब व बेसहारा लोगों को रावत के सहयोग से मदद पहुंचाई गई है। इसके अलावा बसुकेदार क्षेत्र के विभिन्न गांवों के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गयी। अब तक रावत के सहयोग से केदारघाटी, कालीमठ घाटी, मदमहेश्वर घाटी, तुंगनाथ घाटी तथा दशज्यूला क्षेत्र के लगभग पांच हजार परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in