devotion-is-the-simple-means-of-attaining-god-ravindra-puri
devotion-is-the-simple-means-of-attaining-god-ravindra-puri

ईश्वर प्राप्ति का सरल माध्यम है भक्तिः रविन्द्र पुरी

हरिद्वार, 04 मार्च (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी काॅलेज में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं श्री मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि भजन मनुष्य की आत्मा को संतोष प्रदान करता है एवं ईश्वर के समीप ले जाने का माध्यम है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि भक्ति ईश्वर प्राप्ति का सरल माध्यम है। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने महंतों का काॅलेज परिवार में अपनी छावनी स्थापित करने पर स्वागत करते हुए कहा कि आज काॅलेज परिवार अपने को धन्य मान रहा है कि काॅलेज के छात्र-छात्राएं श्रीमहन्तों के सम्मान में भजन संध्या का आयोजन कर रहे हैं। भजन संध्या में डॉ सुनील बत्रा द्वारा कोरोना काल में शिव तांडव स्तोत्र की वीडियो को प्रसारित किया गया। इस अवसर पर महंत रविन्द्र पुरी ने कुनाल धवन द्वारा कुम्भ गीत की वीडियो का लोकार्पण किया। भजन संध्या कार्यक्रम में विपुल रौहेला द्वारा श्री राधे गोविन्दा, मन भजले हरि का प्यारा नाम है, जय शिवशंकर भोलेनाथ, मेरे राम की दया को देखना जो चाहे की प्रस्तुति, अन्नया भटनागर द्वारा एक दंताये वक्रतुण्डाये, मानो तो मैं गंगा मां हूं, ना मानो तो बहता पानी, मेहताब आलम द्वारा गंगा तेरा पानी अमृत, शीना भटनागर आदि की प्रस्तुति से श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध होकर झूमने को विवश कर दिया। भजन संध्या कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संजय माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष लखन गिरि महाराज, महन्त राम रतन गिरि, कॉलेज प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य, महन्त राधे गिरि, दिनेश गिरी, ओमकार गिरी, मनीष भारती, केशव पुरी, स्वामी शंकरानन्द सरस्वती, नरेश गिरी, डाॅ. सरस्वती पाठक, आलोक पाठक, अश्वनी कुमार जगता, मोहन चन्द पांडे, पंकज यादव, डाॅ. विशाल गर्ग, अनूप कुमार, सरोज भारती आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in