devotees-should-take-care-of-ganga-cleanliness-balakanand
devotees-should-take-care-of-ganga-cleanliness-balakanand

गंगा स्वच्छता का ध्यान रखें श्रद्धालुः बालकानंद

हरिद्वार, 04 अप्रैल (हि.स.)। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने रविवार को कहा है कि कुंभ मेले में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु कोरोना जांच जरूर कराएं। तभी यहां आएं। कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करें। हरीधाम सनातन सेवा आश्रम ट्रस्ट से जारी बयान में स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां गंगा आस्था का केंद्र है। गंगा में डुबकी लगाने भर से व्यक्ति पाप मुक्त हो जाता है। इसलिए श्रद्धालु मां गंगा की पवित्रता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि गंगा संरक्षण का संकल्प लेकर श्रद्धालु पने जीवन को भवसागर से पार लगाएं। उन्होंने कहा कि मां गंगा सभी को धर्म के कार्यों में पूर्ण सिद्धि करने की पवित्रता प्रदान करती हैं। मां गंगा में कोई भी श्रद्धालु भक्त प्लास्टिक, कचरा, कपड़े इत्यादि प्रवाहित न करे। गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in