deploy-kovid-specialist-hospitals-in-government-hospitals-sangam-sharma
deploy-kovid-specialist-hospitals-in-government-hospitals-sangam-sharma

सरकारी अस्पतालों में की जाए कोविड विशेषज्ञ चिकित्सों की तैनातीः संगम शर्मा

हरिद्वार, 13 मई (हि.स.)। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कोविड मरीजों को अस्पतालों में बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए। कोविड विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती प्रत्येक सरकारी अस्पताल में की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों व सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के बीच आपसी समन्वय होना चाहिए। इससे चिकित्सक एक-दूसरे के अनुभवों से लाभ उठाकर मरीजों को बेहतर इलाज दे सकें। संगम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की कमी को दूर कर सुविधाएं बढ़ानी चाहिए। चिकित्सकों की कमी को दूर करने के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जाने चाहिए। कोविड को लेकर लोगों में भय व भ्रम फैला हुआ है, इसे दूर करने के प्रयास भी किए जाने चाहिए। विशेषज्ञ टीम गठित कर मरीजों की काउंसलिंग जरूरी है। प्रत्येक जनपद में कोरोना विशेषज्ञ टीम गठित होगी तो निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना के प्रति फैल रही भ्रांतियों को भी दूर करने के प्रयास किए जाने चाहिए। मेयर प्रतिनिधि ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की निगरानी स्वयं करे। व्यवस्थाओं में सुधार के प्रयास तेज किए जाने चाहिए। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इस संकट में आगे बढ़कर सरकार व जनता का साथ देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in