जल मूल्यों को माफ करने की मांग, धरना दिया

demand-to-forgive-water-values-staged
demand-to-forgive-water-values-staged

नई टिहरी, 23 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला काउंसिल ने टिहरी बांध परियोजना के प्रभावित परिवारों के पूर्व लंबित जल मूल्यों को माफ करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। जल मूल्यों को माफ न करने पर आगे भी आंदोलन करने की चेतावनी दी। किसान सभा ने ईई जल संस्थान को पत्र लिखकर अवगत कराया कि जल मूल्यों को माफ करने के लिए 3 मार्च, 2019 के शासनादेश का अक्षरश: पालन किया जाए। पूर्व में किसान सभा ने शासनादेश के अनुरूप टिहरी बांध परियोजना के सभी प्रभावितों के अवशेष जल मूल्यों व बकाया माफ करने की मांग की थी। विभाग मात्र पुरानी टिहरी से नई टिहरी आने वालों को ही लाभान्वित कर रहा है। टिहरी बांध के ग्रामीण प्रभावित क्षेत्र व ऐसे नागरिक जो बांध प्रभावित हैं और नई टिहरी में निवास करते हैं का जल मूल्य व बकाया माफ नहीं किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in