कोविड से प्रभावित व्यापारियों को राहत देने की मांग

demand-for-relief-to-traders-affected-by-kovid
demand-for-relief-to-traders-affected-by-kovid

गोपेश्वर, 24 मई (हि.स.)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चमोली के पदाधिकारियों ने सरकार से कोविड से प्रभावित व्यापारियों को राहत देने की मांग की है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सोमवार को मांग को लेकर प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कहा गया गया कोरोना काल में जहां सरकार की ओर से सभी वर्गां राहत दी गई है। वहीं व्यापारियों को राहत देने को लेकर सरकार की ओर से कोई योजना नहीं बनाई गई है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल और जिला महामंत्री कुलदीप सिंह का कहना है कि व्यापारियों की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिये जहां सरकार के निर्देशों का एक वर्ष से अक्षरशः पालन किया जा रहा है। वहीं कोविड नियमों से व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसे में संगठन की ओर से कोरोना काल की अवधि के व्यावसायिक बिजली बिल, स्थानीय करों तथा बैंक ऋणों के ब्याज में छूट देने की मांग की गई है। वहीं सरकार से व्यवसाय को गति प्रदान करने के लिये सरल प्रक्रिया के साथ ऋण योजना चलाने की भी मांग की गई। इसके साथ संगठन की ओर से सरकार से ऑड इवन के आधार पर एक जून से व्यापार संचालन की अनुमति प्रदान करने की मांग उठाई है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, राकेश कुमार डिमरी, ताजबर सिंह नेगी, दिनेश नेगी, प्रदीप फरस्वाण और गौरव फरस्वाण आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in