demand-for-positive-solution-to-the-ongoing-movement-for-road-in-ghats-and-garasain
demand-for-positive-solution-to-the-ongoing-movement-for-road-in-ghats-and-garasain

घाट व गैरसैंण में सड़क के लिए चल रहे आंदोलन के सकारात्मक समाधान की मांग

गोपेश्वर, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से गुरुवार को भेंट कर चमोली जिले की दो महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर चर्चा कर उचित समाधान निकालने का अनुरोध किया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सीएम से मुलाकात कर उन्हें बधाई देते हुए विकासखंड घाट के अंतर्गत नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेड लाइन चौड़ीकरण व गैरसैंण के तेवाखर्क को सड़क मार्ग से जोड़ने के आंदोलन के उचित समाधान निकालने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इन दोनों की समस्याओं का जल्द ही कोई सकारात्मक निदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सीएम ने जल्द ही चमोली जिले के भ्रमण पर आने का आश्वासन दिया है। अन्य समस्याओं पर भी जनप्रतिनिधियों से मिलने के उपरांत चर्चा कर उनके समाधान की रूपरेखा तय करने की बात कही है। इस मौके पर उनके साथ प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी, व्यापार संघ के प्रांतीय महामंत्री प्रकाश मिश्रा, भेषज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, कर्नल एचएस रावत आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in