demand-for-installation-of-tower-in-west-bangar-area-from-telecom-minister
demand-for-installation-of-tower-in-west-bangar-area-from-telecom-minister

दूरसंचार मंत्री से पश्चिमी बांगर क्षेत्र में टावर लगाने की मांग

रुद्रप्रयाग, 03 जून (हि.स.)। पश्चिमी बांगर क्षेत्र में मोबाइल टॉवर की समस्या को देखते हुए जन अधिकार मंच ने सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री को पत्र भेजा है। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री को भेजे पत्र में कहा कि संचार क्रांति के इस दौर में आज भी कई गांव संचार सुविधा से महरूम हैं। ऐसे में आम जनता खुद को पिछड़ी महसूस कर रही है। कोरोना के बाद से आम जनता इंटरनेट पर अधिक निर्भर हो गई है। बच्चों की पढ़ाई भी इंटरनेट से ही हो रही है। जिन इलाकों में संचार और इंटरनेट की सेवा नहीं है, वहां के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि पश्चिमी बांगर क्षेत्र के बधानी, गेंठाना, कोट, सन, धारकुंडी सहित अन्य गांवों में नेटवर्क की सबसे बड़ी समस्या है। यहां वोडाफोन का मोबाइल टॉवर तो लगा है, लेकिन उसकी फ्रीक्वेंसी बहुत कम है। अधिकतर समय नेटवर्क काम नहीं करता है। लंबे समय से स्थानीय लोग एक मोबाइल टॉवर लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई है। संचार सेवा और इंटरनेट न होने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। साथ ही आम जनता को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस गम्भीर समस्या को देखते हुए क्षेत्र में जल्द मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in