demand-for-installation-of-one-thousand-street-lights-in-jagjitpur-area-memorandum-given-to-the-mayor
demand-for-installation-of-one-thousand-street-lights-in-jagjitpur-area-memorandum-given-to-the-mayor

जगजीतपुर क्षेत्र में एक हजार स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग, मेयर को दिया ज्ञापन

हरिद्वार, 23 जून (हि.स.)। नगर निगम में शामिल नए वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था करने की मांग को लेकर मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा एवं सुमित भाटिया ने मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें जगजीतपुर क्षेत्र के नए 59 व 54 वार्ड में एक हजार लाइटें लगवाने की मांग की। ज्ञापन में मेयर शर्मा को अवगत कराया कि नए वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू नहीं है। रात्रि में लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्गों पर भी लाइटें नहीं लगी हैं। कई बार वाहन दुघर्टनाएं भी हो चुकी है। ज्ञापन देने वालों ने बताया कि जगजीतपुर के कई वार्डों में सांप, बिच्छू निकलने की घटनाएं होती रहती हैं और वार्डो में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। अंधेरा होने से लूटपाट होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए स्ट्रीट लाइटें लगवाना जरूरी हैं। उन्होंने जगजीतपुर के नए वार्डो में एक हजार लाइटें लगवाने और नियमित साफ सफाई कराने की मांग की। इस मौके पर रानी देवी एवं मीना देवी ने कहा कि जगजीतपुर के कुछ वार्डों में पथ प्रकाश न होने से महिलाओं को बाहर जाने में असुविधा होती है। अंधेरे के कारण कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं भी हो चुकी हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में श्यामलाल, शशी भूषण, दीपक चौहान, सचिन गोयल, विकास चौहान, ललित तनेजा आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.