Demand for bus stop in Bhupatwala
उत्तराखंड
भूपतवाला में बस स्टाॅप की मांग
हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति की बैठक में रविवार को भूपतवाला में सरकारी बस स्टॉप बनाने की मांग की गई। बैठक अग्रसेन धर्मशाला भूपतवाला में हुई। समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंघल और महामंत्री अवधेश कुमार ने कहा कि कुंभ की दृष्टि से यात्री बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला में दूधाधारी चौक से लेकर शांतिकुंज के मध्य एक सरकारी बस स्टॉप भी बनना चाहिए। मोतीचूर स्टेशन पर भी बड़ी रेलगाड़ियों का स्टॉपेज होना चाहिए, जिससे तीर्थ यात्रियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक से मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in