गोपेश्वर नगर में मृत पक्षी मिला

Dead bird found in Gopeshwar city
Dead bird found in Gopeshwar city

गोपेश्वर, 17 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रविवार को मंदिर मार्ग पर मृत पक्षी मिलने से लोगों में दशहत फैल गई। हालांकि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। केदारनाथ वन प्रभाग के कर्मचारियों ने पक्षी को कब्जे में ले लिया है। अब तक चमोली जिले गौंड, ईराणी, थराली, और कर्णप्रयाग के समीप मृत पक्षी मिल चुके हैं। रविवार को गोपेश्वर में मंदिर मार्ग पर एक दुकान के समीप एक पक्षी मृत मिला। व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने मामले की जानकारी केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर विभाग की रेस्पॉन्स टीम ने मौके से मृत पक्षी को कब्जे में ले लिया है। केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर ने कहा कि मृत पक्षी का सैंपल जांच के लिये भोपाल भेजा जा रहा है। पूर्व में भेजे गये पक्षियों की जांच रिपोर्ट भी अभी तक नहीं मिल सकी है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in