curfew-in-kotdwar-swargashram-junk-till-3-may
curfew-in-kotdwar-swargashram-junk-till-3-may

कोटद्वार, स्वर्गाश्रम-जौंक मे 3 मई तक कर्फ्यू

पौड़ी, 26 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले के नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार व नगर पंचायत क्षेत्र स्वर्गाश्रम-जौंक में आगामी 3 मई तक कर्फ्यू लगेगा। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश जारी किया है। डीएम ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पड़ने वाले पुल से केवल व्यापारियों के लिए ही आवागमन की अनुमति होगी। जिले के अन्य हिस्सों में 21 अप्रैल से पहले के नियम जारी रहेंगे। डीएम जोगदंडे ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान कोटद्वार व स्वर्गाश्रम क्षेत्र में फल, सब्जी, डेयरी, मांस-मछली विक्रेता, सरकारी राशन की दुकानें व पशुचारा दुकानें दोपहर दो बजे तक खुली रहेंगी। सरकारी सेवा व आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को ही क्षेत्र में आने-जाने की अनुमति होगी। इस क्षेत्र से हवाई, रेल व बस यात्रा करने वालों को छूट प्रदान की जाएगी। जोगदंडे ने कहा कि जिले के अन्य हिस्सों में 21 अप्रैल से पहले के नियम यथावत रहेंगे। वास्तविक रूप से उपचार के लिए जा रहे लोगों व टीकाकरण करवाने जा रहे लोगों के वाहनों को भी छूट दी जाएगी। कर्फ्यू वाले दोनों क्षेत्रों में विवाह में 50 लोग व शवदाह संस्कार में मात्र 20 लोग शामिल हो सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in