ct-scan-machine-and-oxygen-generation-plant-to-be-set-up-in-district-hospital
ct-scan-machine-and-oxygen-generation-plant-to-be-set-up-in-district-hospital

जिला चिकित्सालय में लगेगी सीटी स्कैन मशीन व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

नैनीताल, 16 मई (हि.स.)। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पर निर्भर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्षेत्रवासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। कोरोनाकाल में जिला चिकित्सालय अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से युक्त होने जा रहा है। यहां सीटी स्कैन मशीन और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगने का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश सरकार से जिला चिकित्सालय में यह दोनों बड़े प्रबंध लगने को स्वीकृति मिल गई है। उल्लेखनीय है कि पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण दुर्घटनाओं में सिर में चोट लगना आम है। ऐसे में सीटी स्कैन मशीन की प्राथमिक आवश्यकता रहती है। लेकिन यह मशीन न होने के कारण यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हल्द्वानी भेजना पड़ता था, और इस दौरान कई घायलों की मौत भी होती रही है। वहीं जिला चिकित्सालय में इसी वर्ष ऑक्सीजन के जंबो सिलेंडरों से चलने वाला सेंटल ऑक्सीजन सिस्टम लगा है। लेकिन इसकी समस्या यह है कि इस सिस्टम में 15 सिलेंडर भी एक से डेढ़ दिन में खाली हो जाते हैं। अब जिला चिकित्सालय में लगने जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में दिन में 50 सिलेंडर प्राकृतिक ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में बदलकर भर जाएंगे। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि दोनों स्वीकृतियां मिल गई हैं, साथ ही इनके लिए जगह भी तय कर ली गई है। इसके अलावा करीब 20 लाख रुपए की अत्याधुनिक कार्डियक एंबुलेंस भी उपलब्ध होने जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय को गत दिवस 15.22 लाख रुपये मूल्य की बड़ी टाटा विंगर एंबुलेंस स्वीकृत हुई है। डॉ. केएस धामी ने बताया कि इस एंबुलेंस में नैनीताल होटल एसोसिएशन द्वारा मल्टी पैरा मॉनीटर, ऑक्सीजन, बायपैक यानी एक तरह का छोटा वेंटिलेटर, हृदय रोगियों को हृदयाघात के दौरान झटका देने वाली डी-फिबुलेटर मशीन, सक्शन मशीन, इन्फ्यूजन पंप आदि उपकरण लगाकर इसे पूर्णतया सुसज्जित किये जाने पर सहमति बनी है। इस कार्य में चार लाख रुपए से अधिक का खर्च आने का अनुमान है। अक्सर दानदाताओं का ध्यान दान देने से अधिक फोटो खिंचवाने व अपना नाम लिखवाने पर दिखता है, किंतु कोरोना काल में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय को 5-5 लीटर क्षमता के 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का गुप्त दान मिला है। पीएमएस डॉ. धामी ने बताया कि यह इथोपिया एयरलाइंस के जरिये हरियाणा से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। इन्हें भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी अंकित नहीं है। यह भी नहीं पता कि यह किस देश से आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in