crowds-thronged-the-markets-after-sunday39s-curfew
crowds-thronged-the-markets-after-sunday39s-curfew

रविवार के कर्फ्यू के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

नई टिहरी, 03 मई (हि.स.)। रविवार को पूर्ण रूप से कर्फ्यू होने के बाद सोमवार को खरीदारी के लिए बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी। सोमवार से जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर हिदायत दी है कि बाजार अब 1 बजे तक ही खुला रहेगा।बाजार एक घंटा जल्दी बंद करवाये जाने से भी बाजारों में भीड़ दिखी। एक बजे के बाद बाजार पूरी तरह से बंद होने से नई टिहरी के सभी बाजारों में सन्नाटा पसर गया। बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुये अब टिहरी के नगर क्षेत्रों के बाजार एक बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद बाजारों को पूरी तरह से बंद रखा जायेगा। इसे लेकर टिहरी डीएम इवा श्रीवास्तव ने आदेश जारी किये हैं। पालिका ने भी इस आदेश को लेकर सुबह से ही स्थानीय लोगों को जागरूक करने का काम किया। गली-मोहल्लों में वाहन घुमाकर इसे प्रचारित करने का काम किया। सोमवार को खरीदारी करने के लिए चंबा व बौराड़ी बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान शारीरिक दूरी को लेकर भी लोग लापरवाह नजर आये। वाहनों के जाम से बौराड़ी व चंबा बाजार में आवाजाही में रुकावट आई। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in