corona-victims-help
corona-victims-help

कोरोना पीड़ितों की मदद

ऋषिकेश, 08 जून (हि.स.)। शक्ति फाउंडेशन ने गढ़वाल के टिहरी और पौड़ी जिलों के दुर्गम क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की सहायता के लिए अस्पतालों कोआशा किट के साथ मेडिकल किट उपलब्ध करवाई गई। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों को राशन किट वितरित की है। यह किट शक्ति फाउंडेशन के सुशांत मोहन, मनीत मदन, अभिजीत पटवाल और सीएचसी चंबा के अधीक्षक डॉक्टर पुखराज चौहान ने बांटी हैं। किट में ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लब्स और सेनेटाइजर शामिल है। संगठन की टीमें रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उत्तराखंड के दूरदराज के गांवों में काम कर रही हैं। टीम ने चंबा, डोबरा, चंटी, चौंदर, बगेट, जंगी, नौघर, खुर्मुला गांव में ग्रामीणों को राशन सौंपा है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in