corona-tikku-assigned-convocation-international-school
corona-tikku-assigned-convocation-international-school

कोरोना: टिक्कू ने सौंपा दीक्षांत इन्टरनेशनल स्कूल

हल्द्वानी, 12 मई (हि.स.)। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। स्कूल प्रबन्धक समित टिक्कू ने यह घोषणा की है। टिक्कू के मुताबिक दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल (उदयलालपुर) में 10 ऑक्सीजन बैड के अलावा बिजली, पानी, जनरेटर जैसी मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण और आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए भी स्थान मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से चिकित्सकीय स्टाफ उपलब्ध कराने का निवेदन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in