corona-investigation-camp-to-be-set-up-in-rural-areas-dates-announced-for-villages-of-ramgarh-and-bhimtal-block
corona-investigation-camp-to-be-set-up-in-rural-areas-dates-announced-for-villages-of-ramgarh-and-bhimtal-block

ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे कोरोना जांच शिविर, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के गांवों के लिए तिथियां घोषित

नैनीताल, 18 मई (हि.स.)। जनपद के शहरी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के जांच शिविर लगाये जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने गांवों में शिविरों के लगाने का कार्यक्रम तय कर दिया है। मंगलवार को डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोरोना जांच शिविरों में संबंधित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व राजस्व उपनिरीक्षक अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगे। उन्होंने बताया कि विकास खंड रामगढ़ के बोहराकोट, भियालगंव व जौरासी में 19 मई को, नैकाना, गढ़गांव, म्यौडा व कूल में 20 मई को दरमोली, नथुवाखान व सुयालबाड़ी ग्रामीण बाजार में 21 मई को, मौना, बडे़त, सिमायल रैक्वाल व कमोली में व 22 मई को, सतबूंगा, दाड़िम, दुबखड़ व सिरसा में तथा 23 मई को, सूपी, हरतोला व चोपडा में 24 मई को, खेरदा, लोश्ज्ञानी व क्वारब में 25 मई को, मुक्तेश्वर, सुरालगांव व मल्ला क्वारब में 26 मई को, गहना, टिकुरी व गंगरकोट में 27 मई को तथा लाद, गल्ला, दियारी व कफलाड में 28 मई को कोविड-19 जांच शिविर लगाये जायेंगे। इसी तरह विकास खंड भीमताल में 19 मई को ग्राम पंचायत खुर्पाताल, 21 मई को ग्राम पंचायत चोपडा, 22 मई को ज्योली, 23 को ज्योलीकोट, 24 मई को भल्यूटी, 25 मई को देवीधुरा, 26 मई को जलालगांव, 27 मई को रोखड़, 28 मई को अधौड़ा, 29 मई को गेठिया, 30 मई को गहलना, 01 जून को बजून, 02 जून को खमारी, 03 जून को बोहरागांव, 04 जून को नाईसेला, 05 जून को बेल, 06 जून को सड़ियाताल व 07 जून को थापला को कोरोना जांचके शिविर लगाये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in