corona-bargain-in-pyre-making-sticks-in-crematorium
corona-bargain-in-pyre-making-sticks-in-crematorium

कोरोना: चिता बनाने में सौदेबाजी, श्मशान घाट में चली लाठियां

हल्द्वानी, 16 मई (हि.स.)। जिंदगी खत्म होने के बाद भी मुनाफाखोर पीछा नहीं छोड़ रहे । श्मशान घाट में सौदेबाजी हो रही है। यह सौदागर चिता बनाने के दो हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। उस पर शर्त यह कि शव को रखे जाने के बाद चिता पर लकड़ियां परिजनों को ही रखनी होंगीं। यह वाकया शनिवार को चित्रशिला में हुई। इस पर यहां जमकर लाठियां चलीं और मारपीट हुई। लोगों ने इसकी शिकायत नगरायुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया से की। लोगो ने आरोप लगाया कि मुक्तिधाम में वन निगम की टाल पर काम करने वाले कर्मचारियों से मिलकर कुछ लोग चिता तैयार करने में मनमानी पैसा वसूल रहे हैं। इस पर नगरायुक्त ने सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया। सहायक नगरायुक्त स्वयं मुक्तिधाम पहुंचे और नगर निगम के एक कर्मचारी को मृतक के परिजन के भेष में लकड़ी लेने के लिए भेजा। नगर निगम कर्मी ने एक ऐसे व्यक्ति से बात की जो चिता बनाने का ठेका ले रहा था। सहायक नगरायुक्त ने उनकी पूरी बात सुनीं और अपनी रिपोर्ट नगरायुक्त को सौंप दी है। वन निगम ने कहा है कि जांच में यदि उनका कर्मचारी भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in