contract-for-vehicles-engaged-under-kovid-in-chc-hindolakhal-ends
contract-for-vehicles-engaged-under-kovid-in-chc-hindolakhal-ends

सीएचसी हिंडोलाखाल में कोविड के तहत लगे वाहनों का अनुबंध समाप्त

नई टिहरी, 19 अप्रैल (हि.स.)। सीएचसी हिंडोलाखाल में कोविड के तहत अनुबंध पर लगाए गए वाहनों की अवधि समाप्त होने से कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के घरों से सैंपलिंग लेने के कार्य में दिक्कतें सामने आ रही है। सीएचसी की एंबुलेंस को ही सैंपलिंग आदि के कार्य में लगाया है। हिंडोलाखाल सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित चमोली ने बताया कि इस संबंध में टिहरी डीएम और सीएमओ को करीब 15 दिन पहले पत्र भेजकर अनुबंध का समय बढ़ाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिल पाई है। जिला प्रशासन ने इस वर्ष जनवरी में कोविड के मद्देनजर दो वाहन एआरटीओ के माध्यम से सीएचसी हिंडोलाखाल में 28 फरवरी तक अनुबंध पर रखे थे। जिसके बाद उनका अनुबन्ध 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया था। कोरोना के बढ़ते मामलों से इन वाहनों की जरूरत और बढ़ गई, लेकिन वाहनों के न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी प्रभारी ने डीएम व सीएमओ को पत्र भेजकर उक्त वाहनों को लगाए रखने की जरूरत बताई थी। मगर 15 दिन बाद भी इस संबंध में कोई कारवाही नहीं होने से सीएचसी की मुश्किल बढ़ी हुई है। बताया सीएचसी की एक मात्र एंबुलेंस से ही वैक्सीनेशन तथा अन्य अपातकालीन कार्य किये जा रहे है। उधर सीएमओ डॉ. सुमन आर्य का कहना कि एआरटीओ से अनुबंध पर वाहनों की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in