congress39s-fast-during-the-day-bjp39s-purification-in-the-evening
congress39s-fast-during-the-day-bjp39s-purification-in-the-evening

दिन में कांग्रेस का उपवास, शाम को भाजपा का शुद्धिकरण

हरिद्वार, 25 जून(हि. स.)। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिन में सुभाष घाट में हर की पौड़ी पर कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़े के खिलाफ उपवास किया। शाम होते-होते यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच गए। गंगाजल छिड़क कर उपवास स्थल का शुद्धिकरण किया और ब्राह्मणों से मंत्र उच्चारण भी करवाया। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के उपवास रूपी नाटक की निंदा की गई । चौहान ने कहा कि इस देश में जो लोग लोकतंत्र के हत्यारे हैं उनको यह अधिकार किसने दिया कि वह विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल हर की पौड़ी पर आकर उपवास करें और अपने भ्रष्टाचार को छुपाने का नाटक करें। देश को दशकों तक बर्बाद करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता आज हमें शुचिता का पाठ पढ़ा रहे हैं । आज ही के दिन 1975 में आपातकाल लगाने वाले कांग्रेस के लोगों को अपने इस उपवास के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के दूषित मानसिकता वाले प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने बड़ी संख्या में आकर के इस स्थान को अपवित्र किया है । कोरोना महामारी के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहे और कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना- प्रदर्शन में व्यस्त रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा की देश मे आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को आज उन परिवारों के परिजनों से माफी मांगनी चाहिए थी जो लोग आपातकाल में जेल में डाल दिए गए थे । इस दौरान जिला महामंत्री आदेश सैनी, तरुण नय्यर, चन्द्रकान्त पांडेय, लव शर्मा, सुशील रावत, तेलूराम प्रधान, प्रदीप पाल, मयंक गुप्ता, अनिमेष कुमार, गौरव भारद्वाज और विकल राठी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in