Congress will surround the Raj Bhavan on January 15
उत्तराखंड
कांग्रेस 15 जनवरी को राजभवन का करेगी घेराव
देहरादून, 10 जानवरी (हि. स.)। उत्तराखंड कांग्रेस नए कृषि कानूनों के खिलाफ 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी। इस दौरान राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी यहां रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि एआईसीसी के आह्वान पर उत्तराखंड में भी 15 जनवरी को 'किसान अधिकार दिवस' मनाया जाएगा और इस दिन राजभवन का घेराव किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in