congress-vice-president-dhasmana-staged-a-sit-in-outside-dg-health-office
congress-vice-president-dhasmana-staged-a-sit-in-outside-dg-health-office

कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने डीजी हेल्थ कार्यालय के बाहर दिया धरना

देहरादून, 27 मई (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कोविड वैक्सीनेशन और राज्य में ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की किल्लत को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। गुरुवार दोपहर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने स्वास्थ्य महानिदेशालय कार्यालय के बाहर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारी लोगों को गुमराह करते हुए ग्लोबल टेंडर का दावा कर रहे हैं जिसके चलते लोगों में अभी भी स्पूतनिक वी जैसी वैक्सीन का इंतजार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सरकार के स्तर पर अपनी डिमांड भेजनी चाहिए, जिससे कि केन्द्र सरकार विदेशों से इस वैक्सीन का आयात कर सके। विभाग वैक्सीनेशन को लेकर गंभीरता से कार्य करे, ताकि समय रहते अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in