congress-came-out-in-support-of-subaltern-personnel
congress-came-out-in-support-of-subaltern-personnel

उपनल कर्मियों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर उपनल कर्मियों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस भी उतर आई है। प्रदेश कांग्रेस ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा है कि राज्य सरकार समस्याओं को सुनने के बजाए उलझाने में लगी है। कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों का डटकर विरोध करेगी। गुरुवार को प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उपनल कर्मचारी अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन पर हैं। जिन मांगों को हाई कोर्ट ने भी उचित मानते हुए नवम्बर 2018 को राज्य की सरकार को निर्देशित किया था, किन्तु कोर्ट के आदेशों का सरकार ने पालन नहीं किया। इस आदेश के खिलाफ राज्य की सरकार एसएलपी में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और अब वहां केस की पैरवी भी नहीं कर रही और न ही कर्मचारियों की मांगों को मान रही है। राज्य सरकार मांगों के मानने के बजाए आंदोलन करने पर नौकरी समाप्त करने का धमकी दे रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in