confederation-officers-displeased-at-hilahwali-in-reservation
confederation-officers-displeased-at-hilahwali-in-reservation

आरक्षण में हीलाहवाली पर बिफरे परिसंघ के पदाधिकारी

नई टिहरी, 31 जनवरी (हि.स.)। अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के टिहरी शाखा की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मोहन की अध्यक्षता में होटल में संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गौरव कुमार ने कहा कि संविधान संशोधन कर एससी व एसटी के अधिकारों को संरक्षित करने को लेकर सरकारों का रुख सकारात्मक नहीं है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन अटल सरकार ने बैकलाग, पदोन्नति में आरक्षण के अहम फैसले किये थे। उसे बरकरार रखने की आवश्यकता है। कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मोहन ने कहा कि एससी- एसटी के अधिकारों को हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।परिसंघ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत ने कहा कि आरक्षण उनका अधिकार है। उसे पाने के लिए कोई भी बड़ा कदम उठाकर कुर्बानी देने को भी तैयार हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in