cm-approves-payment-of-residual-duty-allowance-of-home-guards-working-in-secretariat
cm-approves-payment-of-residual-duty-allowance-of-home-guards-working-in-secretariat

सीएम ने सचिवालय में कार्यरत होमगार्ड्स के अवशेष ड्यूटी भत्ते के भुगतान की दी स्वीकृति

देहरादून, 20 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कार्यरत 309 होमगार्ड्स को 25 अप्रैल, 2017 से 2 जुलाई, 2018 तक के अवशेष ड्यूटी भत्ते के एरियर भुगतान के प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 24 लाख 38 हजार 6 सौ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आश्रम पद्धति विद्यालयों की भांति जनजाति कल्याण के संस्थानों व विद्यालयों में भी भोजन भत्ता 4500 रूपये किये जाने की स्वीकृति दी है। इस क्रम में उन्होंने समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति की अन्य संस्थाओं जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रावासों, एकलव्य आवासीय विद्यालयों, राजकीय वृद्ध अशक्त गृह, राजकीय भिक्षुक गृह में भी अब आश्रम पद्धति विद्यालयों की भांति भोजन भत्ते की दर 3000 रुपये के स्थान पर 4500 रुपये किए जाने की स्वीकृति प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री जनपद उधम सिंह नगर के लालकोठी शारदा घाट मंदिर एवं भारामल मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए 49.72 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा साइंस सिटी देहरादून की स्थापना से सम्बन्धित कार्यों में तेजी लाये जाने के लिये तीन समितियों के गठन को मंजूरी प्रदान की है। गठित की जाने वाली समितियों में प्रबंध निकाय समिति, कार्यकारिणी समिति तथा प्रकल्प अनुश्रवण समिति शामिल हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राजकीय इंटर कॉलेज मिसराश पट्टी सहसपुर, देहरादून के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रमेश प्रसाद बडोनी को 1 अगस्त, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक यूनाइटेड स्टेट- इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन के तहत यूएसआईईएफ प्रशिक्षण में प्रतिभाग के लिए निर्धारित आयुसीमा में एक वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान करते हुए प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु यूनाइटेड स्टेट, अमेरिका में जाने की अनुमति प्रदान की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जेएलएन जिला चिकित्सालय, रुद्रपुर उधम सिंह नगर में मरीज के उपचार में हुई लापरवाही पर अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मनोज कुमार तिवारी को कठोरतम चेतावनी निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in