cleaning-of-drains-should-be-done-in-a-planned-manner-bhati
cleaning-of-drains-should-be-done-in-a-planned-manner-bhati

योजनाबद्ध तरीके से की जाए नालों की सफाईः भाटी

हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। नालों की सफाई व्यवस्था को जांचने के लिए भाजपा पार्षद दल ने वार्ड नं. 03, 09 व 10 में नालों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से नालों की सफाई होनी चाहिए। विगत दिवस एमएनए को ज्ञापन देकर युद्धस्तर पर नाला सफाई की मांग की गई थी, जिसके सापेक्ष 100 कर्मचारियों के नाला गैंग की स्थापना की गई है। नाला सफाई धरातल पर जांचने के लिए भाजपा पार्षद सभी 60 वार्डों में नालों का निरीक्षण करेंगे। भाटी ने कहा कि नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की अनियमितता व धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने पतिदेव के दवाब से मुक्त होकर मेयर को बिना पक्षपात के सभी वार्डों में नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड 03, 09 व 10 में नाला गैंग कहीं नहीं दिखायी दिया है। मेयर व मेयरपति नालों के सफाई में भी पक्षपात कर रहे हैं। निरीक्षण में पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, ललित सिंह रावत, कमल बृजवासी, दीपांशु विद्यार्थी, सूर्यकान्त शर्मा, अमित गुप्ता, संदीप गोस्वामी, विशाल गुप्ता, रवि सागर, व्यापारी नेता राजू बख्शी, जोनी बिरला शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in