chief-secretary-talks-to-private-hospital-operators-through-virtual-medium
chief-secretary-talks-to-private-hospital-operators-through-virtual-medium

मुख्य सचिव ने वर्चुअल माध्यम से निजी अस्पताल संचालकों से की वार्ता

देहरादून, 06 मई (हि.स.)। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों के उच्चाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने आमजन की सुविधा के लिए सभी अस्पतालों से जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) नियुक्त करने को कहा है। मुख्य सचिव ने प्राइवेट अस्पताल संचालकों को ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर की आपूर्ति का आश्वासन देते हुए कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर के लिए उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में प्रतिदिन का डाटा उपलब्ध कराया जाए ताकि आवश्यकता के अनुसार रेमडेसिविर उपलब्ध करायी जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि अस्पतालों द्वारा पोर्टल पर रियल टाइम डाटा अपलोड किए जाए। साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अस्पतालों के लिए जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) नियुक्त किए जाने की भी बात कही। इससे आमजन को किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराए जाने में सुविधा होगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in